यूपी: मामूली बात पर भीड़ ने मुस्लिम शख्स को पीट-पीटकर की हत्या
फर्रुखाबाद : यूपी के कटरा-फरुखाबाद हाइवे पर हल्की सी टक्कर होने पर भीड़ द्वारा शख्स को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है।
इस मारपीट में उस शख्स की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 55 साल के नबी अहमद के रूप में हई है।
खबर के मुताबिक, ये घटना अट्टीबारा गांव की पास की है। जब गौसनगर टाउन निवासी नबी अहमद और अजमत उल्लाह बुधवार को अपने एक रिश्तेदार की शादी से घर वापस लौट रहे थे।
तभी उसी हाईवे से सुनील कुमार नाम का शख्स अपनी साइकिल पर कुछ पाइप लेकर जा रहा था। अचानक नबी की बाइक सुनील की साइकिल से टकरा गई।
जैसे ही दोनों में टक्कर हुई नबी, अजमत और सुनील तीनों जमीन पर गिर गए। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
गुस्साएं भीड़ ने नबी और अजमत की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें नबी की मौत हो गई वहीं अजमत बुरी तरह से घायल हो गया।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल नबी और अजमत को अस्पताल पहुंचाया। नबी की मौत हो चुकी है,जबकि अजमत की गंभीर हालत बनी हुई है। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल, पुलिस को अब नबी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या से जुड़ी धाराएं लगाई जाएंगे।
इस मामले में नबी के बेटे शारिक अहमद का कहना है कि लोगों ने उसके पिता की लंबी दाढ़ी देख कर उनके पीटना शुरू कर दिया था। क्यूंकि भीड़ समझ गई थी कि वे मुसलमान है।