स्पॉट फिक्सिंग मामले में खालिद लतीफ़ पर पांच साल का बैन
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के स्पॉट फिक्सिंग ट्रिब्यूनल ने बुधवार को खालिद लतीफ को पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है। 31 साल के इस सलामी बल्लेबाज पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
खालिद उन 6 क्रिकेटर्स में शामिल था, जिससे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में पूछताछ की गई थी। इससे पहले 30 अगस्त को शर्जील खान पर इतने ही साल का प्रतिबंध लगाया गया था।
पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग मामले में शर्जील के अलावा और खालिद लतीफ का भी नाम था। इन दोनों खिलाड़ियों को फरवरी में पीएसएल के दूसरे दिन दुबई से स्वदेश भेज दिया गया था।