क्रैश हो सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था: सुब्रमण्यम स्वामी
नई दिल्ली: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इंडियन ऐकोनोमय की मौजूदा स्थिति को लेकर भारी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि भारत की इकॉनमी के मुद्दे पर मैंने डेढ़ साल पहले पीएम मोदी को 16 पन्नों का खत लिख कर गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर चेताया था।
एक न्यूज़ चैनल को हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘आज अर्थव्यवस्था में अनियंत्रित गिरावट है। ये क्रैश हो सकती है। अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हमें बहुत सी अच्छी चीजें करनी होंगी।
क्यूंकि अगर अभी कुछ नहीं किया जाता है, तो हमारी देश की इकॉनमी और कमजोर होती चली जाएगी। जिससे बैंक बर्बाद हो सकते हैं, फैक्ट्रियां बंद होनी शुरू हो सकती हैं।
उन्होंने कहा, ‘पिछले साल मई में मैंने पीएम मोदी को उन्हीं के विभाग से निकाले गए आंकड़ों के साथ 16 पन्नों का खत लिखा था और उन्हें गिरती अर्थव्यवस्था की चेतावनी दी थी।
क्यूंकि 2016-17 के फिनांशियल ईयर की पहली तिमाही में जीडीपी 7.9 फीसदी के स्तर पर थी जोकि 2017-18 की पहली तिमाही में जीडीपी तीन साल के सबसे निचले स्तर 5.7 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
इसके अलावा सुब्रमण्यम स्वामी ने ये भी दावा किया कि जो दिखाया जा रहा है असल में भारत की विकास दर उससे काफी कम है।