योगी सरकार का फरमान, PM मोदी की सभा के लिए हर मदरसे से भेजी जांय 25 मुस्लिम महिलाएं
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के मदरसों में वीडियोग्राफी के आदेश के बाद अब योगी सरकार ने मदरसों को लेकर एक और तुग़लकी फरमान जारी किया है।
योगी सरकार के अफसरों ने फरमान जारी किया है कि हर मदरसे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा में शामिल होने के लिए 25-25 मुस्लिम महिलाओं को भेजना होगा।
बता दें कि 22 सितंबर को वाराणसी के DLW में प्रधानमंत्री मोदी का संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें करीब 700 मुस्लिम महिलाओं को शामिल करने की योजना बनाई गई है।
यह फ़रमान वाराणसी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा सभी मदरसों के प्रिंसिपल, मैनेजर को भेजा गया है। जिसके तहत हर मदरसे से 25 मुस्लिम महिलाओं को पीएम मोदी के कर्यक्रम में शामिल होना होगा।
योगी सरकार के इस आदेश का मदरसों में कड़ा विरोध किया जा रहा है। मदरसा टीचर एसोसिएशन ने भी इस आदेश पर कड़ा ऐतराज़ जताया है।