क्रिस गेल ने T-20 इंटरनेशनल में लगाए 100 छक्के
नई दिल्ली। कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार वापसी की। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच में गेल ने धमाकेदार बल्लेबाज करते हुए नया रिकार्ड बना दिया।
चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के लिए एविन लुईस के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे क्रिस गेल ने 21 गेंद में धुआंधार 40 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी जड़े। लेकिन पारी का पहला छक्का जड़ते ही गेल ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। इंग्लैंड के खिलाफ पहला छक्का जड़ते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेल ने छक्कों का शतक पूरा कर लिया।वह ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
बता दें कि इस मैच से पहले उनके नाम 99 छक्के थे। हालांकि टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड उनके नाम ही दर्ज था