आगरा : दलित छात्र से स्कूल अधिकारी ने करवाई कुत्तों की मालिश
आगरा : आगरा के एक स्कूल में 14 साल के दलित छात्र के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जहाँ सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की मदद से चलने वाले स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र को मालिश करने के हुनर से खुश होकर स्कूल सुपरिंटेंडेंट ने उसे सीनियर अधिकारी के यहां गाजियाबाद भेज दिया। असल में पहले वही इस छात्र से स्कूल में मालिश करवाया करता था।
फिर वह उसे आगरा के जिला समाज कल्याण अधिकारी के गाजियाबाद वाले फ्लैट पर लेकर गए और फिर उसे वहां छोड़कर खुद स्कूल वापस आगरा लौट आए।
पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे फ्लैट पर बंधुआ मजदूर के रूप में शौचालय साफ करना पड़ता था, साहब के कुत्तों की मालिश करनी पड़ती थी।
घर का पूरा काम करना पड़ता था। लेकिन उसे खाने को खाना भी ढंग से नहीं दिया जाता था। एक दिन मौका देखकर छात्र वहा से भागकर किसी तरह से आगरा वापिस आया।
इस बारे में उसने अपने परिवार को सब बताया। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन और उप निदेशक समाज कल्याण से की, लेकिन दोनों ही इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
एडीएम सिटी केपी सिंह का कहना है कि छात्र के आरोपों की जांच की जा रही है।