ज़ीनत अमान को अमेरिका में मिला ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ज़ीनत अमान को सिनेमा जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डीसी साउथ एशिया फिल्मोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (DCSAFL) से सम्मानित किया गया।
भारतीय मूल के अमेरिकी परमार्थी फ्रैंक इस्लाम ने 65वर्षीय अभिनेत्री जीनत को सम्मानित किया। जीनत ने 8 सितंबर शुक्रवार को छठे वार्षिक फिल्मोत्सव को अवॉर्ड लेते हुए कहा कि ‘यह शाम मेरे लिए बेहद यादगार रहेगी।’
इस्लाम ने जीनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘उन्होंने सिल्वर स्क्रीन के ज़रिए सभी महिलाओं को प्रेरित किया है।’
इस्लाम ने अवार्ड समारोह में अपने संबोधन में कहा, ‘ज़ीनत, आपने दक्षिण एशियाई लोगों की पीढ़ियों के लिए बालिकावस्था और स्त्रीत्व को परिभाषित किया है। जब आप स्क्रीन पर रोती थीं तो बूढ़े और जवान आपके साथ रोते थे और जब आप हंसे तो वे हंसते थे।
इस समारोह के दौरान ज़ीनत के बेटे आज़ान खान भी मौजूद थे जिन्हें अपनी आगामी फिल्म “बैंस्टर” के लिए उभरते स्टार निर्देशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।