बाजार में आने वाला है 100 रुपये का सिक्का, MGR को होगा समर्पित
पांच और 10 रुपये के नए सिक्के भी जारी करेगा RBI
नई दिल्ली : केंद्र सरकार जल्द ही देश में पहली बार 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी. वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि सरकार तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉक्टर एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) के जन्मशताबदी के मौके पर 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी. इसके अलावा रिजर्व बैंक उनके सम्मान में पांच और 10 रुपये के भी नए सिक्के जारी करेगा. आपको बता दें कि एमजीआर भारत रत्न हैं.
100 रुपये के सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की तस्वीर होगी और इसके नीचे 'DR M G Ramachandran Birth Centenary' लिखा होगा. इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा. अशोक स्तंभ में एक ओर भारत और एक ओर INDIA लिखा होगा. इसके नीचे अंकों में 100 लिखा होगा. 100 रुपये के इस नए सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी. इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, पांच-पांच फीसदी निकेल और जस्ता होगा.
पांच रुपये के सिक्के का वजन छह ग्राम और गोलाई 23 मिलीमीटर होगी. इसमें 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और पांच फीसदी निकेल का मिश्रण होगा. इस सिक्के के एक भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा. इस सिक्के पर अशोक स्तंभ के साथ एक तरफ भारत और दूसरी तरफ INDIA भी लिखा होगा. साथ ही इसके नीचे अंकों में 5 लिखा होगा. सिक्के के पिछले भाग पर डॉक्टर एमजी रामचंद्रन की फोटो बनी होगी और इस फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा.