टाइम्स हॉयर एजूकेशन की 14वीं लिस्ट में कोई भी भारतीय संस्थान नहीं
इस बार भी भारत की कोई यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटी के बीच में अपनी जगह नहीं बना पाई है. हाल ही में जारी हुई टाइम्स हॉयर एजूकेशन की 14वीं लिस्ट में कोई भी भारतीय संस्थान नहीं है.
एक मात्र संस्थान इंण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस जो 2017 में 201 से 250 की रैंकिंग के बीच में था वो भी इस बार की रैंकिंग में 251 से 300 की रैंकिंग पर पहुंच गया है. दूसरा और कोई संस्थान इस रैंक को भी नहीं छू सका है.
दूसरे संस्थानों की बात करें तो उनकी रैंकिंग 351 से शुरु होकर 1000 के बीच आती है. अकेले 801 से 1 हजार की रैंकिंग में देश के 13 संस्थान आते हैं. 501 से लेकर 600 की रैंकिंग में 4 संस्थान हैं.
इस रैंकिंग के अनुसार, ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी टॉप पर है हीं कैम्ब्रिज दूसरे पायदान पर है. इतिहास में ऐसा पहली बार है जब टॉप के दो स्थानों पर ब्रिटेन के संस्थान हैं.