प्रेस की आजादी पर क्रूर हमला है गौरी लंकेश की हत्या : आम आदमी पार्टी
लखनऊ: राजधानी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कन्नड़ की वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पत्रकार गौरी लंकेश की प्रतिमा पर मोमबतियां जलाकर उनको श्रधांजलि दी ।
जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने गौरी लंकेश की निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल गौरी की हत्या नही है बल्कि लोकतंत्र की हत्या है ।
गौरी लंकेश हिंदुत्व राजनीति की मुखर आलोचक रही है, पूर्व में भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ FIR भी कराई थी । उनकी हत्या लोकतंत्र में असंतोष लोगों के लिये अशुभ संकेत है और प्रेस की आजादी पर क्रूर हमला है ।
आप ने मांग की है कि घटना की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए जिससे भविष्य में किसी भी पत्रकार पर इस प्रकार की दर्दनाक घटना न हो सके ।
आज के प्रदर्शन में एस पी बागी, नीरज श्रीवास्तव, ब्रजेश तिवारी, जावेद अली, प्रोनित छाबड़ा, कमर अव्वास, शशिकांत, रेखा कुमार, शुम्मी वार्ष्णेय, मो तकी, श्याम कुमार सिंह, अजय गुप्ता, उपदेश सिंह, के के श्रीवास्तव, विनोद कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए ।