शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों के मनोरंजक चैनल सोनी ये ने अनुपम खेर, श्यामक डावर, महावीर सिंह फोगाट, शाहिन मिस़्त्री और बिरजू महाराज को सम्मानित किया। कई बड़ी हस्तियों को पढ़ाने और उन्हें रास्ता दिखाने वाले इन शिक्षकों को सोनी ये के अग्रणी किरदार प्रिंस जय ओर दमदार वीरु ने उन्हें ‘हीरोज बिहाइन्ड द हीरोज़ का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

श्यामक डावर ने वरुण धवन, शाहिद कपूर, सुशांत जैसी हस्तियों को प्रशिक्षित किया है। वहीं, अनुपम खेर ने अभिनय के सबसे बड़े स्कूल एक्टरी प्रिपेयर्स की स्थापना की है। उधर, महावीर सिंह फोगाट ने अपनी बेटी गीता और बबीता की साहसिक सफलता की कहानी लिखी। बिरजू महाराज विश्व विख्यात कत्थक उस्ताद और प्रशिक्षक हैं। शाहिन मिस्त्री शिक्षाविद् होने के साथ साथ जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।

एसपीएन किड्स जोनर की बिजनेस हेड लीना लेले दत्ता ने कहा कि शिक्षक सही मायने में राष्ट्र की रीढ़ हैं। इस अनूठी पहल के जरिये हम सभी टीचर्स का धन्यवाद देना चाहंेगे। अनुपम खेर ने शिक्षकों को असल नायक बताया और कहा कि शिक्षक ज्यादा से ज्यादा नायक और सितारे बनाते हैं और खुद वहीं रह जाते हैं।