‘स्टार्ट अप’ योजना युवा बेरोज़गारों को छलने का प्रयास: कांग्रेस
लखनऊ: प्रदेश के लाखों शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को नौकरी उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल प्रदेश की योगी सरकार युवा बेरोजगारों को एक बार फिर ‘स्टार्ट अप’ योजना के नाम पर छलने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा एक हजार करोड़ रूपये फण्ड से प्रदेश भर के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जो भ्रम फैलाया गया है जिसमें प्रदेश सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर का कहीं कोई जिक्र नहीं किया। स्टार्ट आप योजना के तहत रोजगार करने वाले युवाओं को रोजगार का माहौल, बाजार, यूनिट लगाने के लिए स्थान और सबसे अहम बिजली की उपलब्धता और सुरक्षा जो व्यवसाय के लिए सबसे अहम है क्या प्रदेश सरकार ने इसके लिए कोई इन्तजाम किये हैं इसका खुलासा नहीं किया है। क्योंकि प्रदेश में बिजली की अनुपलब्धता और ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते कोई भी रोजगार लगाना असम्भव है।
प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र की कई स्टार्ट अप योजनाएं फ्लाप और बंद हो चुकी हैं। प्रतिवर्ष एक करोड़ रोजगार का दावा करने वाली केन्द्र सरकार जब रोजगार मुहैया कराने में विफल रही तो इसे जुमलेबाजी करार दिया। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी स्टार्ट अप योजना के माध्यम से स्वरोजगार के नाम पर रोजगार उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेदारी से बचने का काम कर रहे हैं और युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को स्वरोजगार के नाम पर रोजगार के अवसर मुहैया कराने के झूठे सपने दिखाना बन्द करे और सर्वप्रथम प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में चाहे वह पुलिस महकमा हो या नगर निगम हो, शिक्षक हों या सफाईकर्मियों की भर्ती हो अथवा अन्य सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां करें जिससे कि बेरोजगारों को सीधे रोजगार मिल सके।