शरजील ने किया शर्मसार, स्पॉट फिक्सिंग में पाक क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन
नई दिल्ली: पाकिस्तानी ओपनर शारजील ख़ान पर पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फ़िक्सिंग करने के लिए पांच साल का बैन लगाया गया है. तीन सदस्यों की पाकिस्तानी एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट और 25 वनडे खेल चुके शारजील पर यह प्रतिबंध लगाया है. इसमें से ढाई साल का बैन निलंबित (सस्पेंडेड) रहेगा. तीन सदस्यों की कमेटी ने शारजील पर लगे पांच आरोपों को सही पाया. बैन के बाद शारजील को अब 30 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे.
शारजील के अलावा ख़ालिद लतीफ़ पर भी पीएसएल में स्पॉट फ़िक्सिंग का आरोप है लेकिन लतीफ़ पर बैन की फ़िलहाल कोई ख़बर नहीं आई है. दोनों खिलाड़ियों को फ़रवरी में हुए T20 टूर्नामेंट के दूसरे दिन ही दूबई से पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था. शारजील पर इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर ज़ाल्मी के बीच हुए मैच में स्पॉट फ़िक्सिंग करने का आरोप लगा था जो अब जांच के बाद साबित हो चुकी है.
28 साल के शारजील पर फ़िलहाल कोई फ़ाइन नहीं लगा है. ख़बरों के मुताबिक शारजील ने अपनी ग़लती मान ली है जिसकी वजह से ट्रिब्यूनल ने लाइफ़-बैन नहीं लगाया है. शारजील पर लगा बैन 10 फ़रवरी 2017 से लागू होगा. हालांकि शारजील को बैन के ख़िलाफ़ अपील करने का मौक़ा दिया जाएगा और मामले की आगे सुनवाई के लिए एक अपीलीय न्यायाधिकरण बनेगा जिसमें वो अपील कर सकेंगे.