मुंबई में जानलेवा बारिश, अबतक 6 मौतें, रेड अलर्ट जारी
मुंबई: मुंबई में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने लोगों के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. मुसलाधार बारिश से मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. हाईटाइड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार देर शाम तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. जानलेवा बारिश में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें तीन की मौत इमारतों के ढहने से और तीन की मौत पानी में बहने से हुई है.
मुंबई में बारिश के इस खतरे को देखते हुए सात अलग-अलग जगहों पर एनडीआरफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.