मध्य प्रदेश में भयंकर बिजली संकट, ब्लैक आउट की आशंका
भोपाल: सरप्लस बिजली का दावा करने वाले मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटे में ब्लैक आउट होने के आसार बन गये है. प्रदेश में कम बारिश होने पर खाली पड़े बांधों के कारण हाइड्रल पावर प्रोजेक्ट बंद हो गये है. वहीं राज्य के थर्मल पावर प्लांट को चलाने के लिए कोयला संकट खड़ा हो गया है. पीक आवर में बिजली सप्लाई प्रभावित होने लगी है.
जानकारी के मुताबिक, सरकार के पास अगले दो दिन का कोयला स्टाक बचा है. राज्य के कई थर्मल पावर प्लांट बंद है. ऐसे में अगले दो दिन में प्रदेश के ब़ड़े हिस्से में ब्लैक आउट होने की संभावना बन गई है.