एक लीटर पेट्रोल पर जनता से 43 रुपए वसूलती है सरकार
नए नियम से पेट्रोल की कीमत एक बार फिर 2014 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. एक जुलाई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 6 रुपए और डीजल के दाम 3.69 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 69.09 रुपए प्रति लीटर हो गया. जबकि, एक जुलाई को पेट्रोल के रेट्स 63.09 रुपए प्रति लीटर थे. पर क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल की कीमतों पर केंद्र और राज्य सरकारेें मिलकर 43 रुपए टैक्स वसूलती हैं.
कच्चे तेल की कीमत और डॉलर-रुपया विनिमय दर को देखें तो ऑयल कंपनियां रिफाइनरियों से 26.22 रुपए प्रति लीटर में तेल खरीदती हैं.
इसके बाद 3.49 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और वैट वसूलती है. पेट्रोल कीमतें बढ़कर 29.71 रुपए हो जाती है.
फिर पेट्रोल पर 21.48 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी वसूली जाती है. टैक्स के साथ पेट्रोल की कीमत बढ़कर 51.19 रुपए हो जाती है.
इसके बाद 3.23 रुपए प्रति लीटर डीलर का कमीशन होता है. कमीशन के बाद पेट्रोल का दाम बढ़कर 54.42 रुपए प्रति लीटर हो जाता है.
दिल्ली में 27 फीसदी की दर से वैट लगाया जाता है जो कि 14.69 रुपए प्रति लीटर बनता है. इस हिसाब से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 69.12 रुपए प्रति लीटर हो जाती है.
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पेट्रोल पर 163 फीसदी टैक्स वसूलती हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 69.12 रुपए है.