अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने चुराया आधार डाटा !
नई दिल्ली: विकिलीक्स ने एक बार फिर से बड़ा खुलासा किया है. ट्वीट्स के जरिए विकिलीक्स ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) पर आरोप लगाया है कि भारत के नेशनल आईडी कार्ड डाटाबेस आधार को चुरा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआईए (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) ने इस साइबर जासूसी के लिए अमेरिका की टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर कंपनी क्रॉस मैच टेक्नोलॉजीज द्वारा तैयार टूल डिवाइस के जरिए आधार डेटा चुराया है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया गया है.
विकिलीक्स ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शुक्रवार को ट्वीट कर आधार डाटा चोरी किए जाने की जानकारी दी. इनके मुताबिक इस साइबर जासूसी के लिए टेक्नोलॉजी ईजाद करने वाली क्रॉस मैच वही अमेरिकी कंपनी है, जिसने आधार की रेगुलेटरी बॉडी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) को बायोमीट्रिक टेक्नोलॉजी अवलेबल कराया है.
क्रॉस मैच का भारत में ऑपरेशन स्मार्ट आईडेंटिटी डिवाइसेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप है. इसी कंपनी ने देश भर के 1.2 मिलियन (12 लाख) भारतीयों के आधार कार्ड के लिए डाटाबेस जुटाए थे.
विकिलीक्स ने ट्वीट में लिखा है कि ‘देखें जासूसों के हाथ में आधार’ विकिलीक्स ने इसके साथ ही एक मैगजीन में छपे आर्टिकल का लिंक भी शेयर किया है, जिसे गोविंद कृष्णन नाम के किसी शख्स ने लिखा है.