और हिंसक हुए राम रहीम समर्थक, अब तक 30 की मौत, 200 से ज्यादा घायल
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से रेप का दोषी करार दिया गया है। केस में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद रहीम के समर्थक हिंंसक हो गए हैं। हिंंसा की आग हरियाणा, पंजाब, यूपी और दिल्ली तक पहुंच गई है। इन राज्यों में डेरा समर्थक जहां-तहां बसों, रेलवे स्टेशनों व अन्य सरकारी संपत्तियों को जला रहे हैं। हिंसा मेें अब तक 30 लोगों की जानें गई और 200 से ज्यादा घायल हैं। पंजाब व हरियाणा कोर्ट ने सरकार से डेेेेरा सच्चा सौदा की संपत्ति का ब्योरा मांगा है। संपत्ति बेचकर सरकारी नुकसान की भरपाई की जा सकती है। इस बीच, राम रहीम को कड़ी सुरक्षा में रोहतक जेल ले जाया गया है। उन्हें सजा 28 अगस्त को सुनाई जाएगी। वहीं हरियाणा के सिरसा में हालात काफी नाजुक है। सिरसा में सेना की तैनाती कर दी गई है और कर्फ्यू लगा दिया गया है। कई जगहों पर सुरक्षा बलों और डेरा समर्थकों के बीच झड़प की खबरें भी आ रही हैं।