डेरा समर्थकों का उत्पात, अब तक 12 के मौत की खबर
चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा. कोर्ट के भीतर से ही राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है. समर्थकों ने फैसले के बाद उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. डेरा समर्थकों ने कई न्यूज़ चैनलों की ओबी वैन पर हमला किया और ओबी के इंजीनियर को जख्मी कर दिया. आगजनी की खबरें भी आ रही हैं.
पंचकूला में 70 लोग घायल हुए हैं, जो सेक्टर 6 के अस्पताल में भर्ती हैं. हमारे संवाददाता के अनुसार- फ्लैग मार्च की भांति पुलिस की गाड़ियां पंचकुला की सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां दिखाई दे रही हैं. यहां पर लोग छतों पर डेरा जमाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर लोग डरे हुए हैं.सेना की निगरानी में गुरमीत राम रहीम को कोर्ट परिसर से सेना के हेडक्वार्टर भेजा जाएगा. अभी तक की जानकारी के अनुसार 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. पंचकुला में 100 के करीब गाड़ियों को आग लगा दी गई है.
पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरने वाली 350 ट्रेनों को रद्द किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बताया है कि वह पंजाब में हिंसा होने नहीं देंगे. बता दें कि पंजाब में दो स्टेशनों को पहले ही आग के हवाले कर दिया गया है. वहीँ पंचकुला के आसमान में धुआं छा गया है. यहां पर प्रशासन हेलीकॉप्टर की मदद से शहर पर नजर रखे हुए है.