लखनऊ: प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से जिस तरह सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरू हुई है उससे बेरोजगार युवाओं में आशा का संचार हुआ है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही सभी विभागों में उनके यहां खाली पड़े पदों का ब्योरा मांगा था।
पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि वर्तमान में जो आंकड़े निकल कर सामने आये हैं उनके मुताबिक प्रदेश में करीब 67 हजार पर खाली चल रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में स्वच्छ और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इससे युवाओं की योग्यता के साथ न्याय हो पाएगा। भाई-भतीजावाद और परिवारवाद जैसी शिकायतें जो पिछली सरकारों की भर्तियों में आम बात थी वह भाजपा सरकार में पूरी तरह से दरकिनार कर दी गई हैं।

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को उनका हक देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी चाहे इसके लिए कितने भी कड़े निर्णय ही क्यों न लेने पड़े। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के पालन के क्रम में सरकार ने सिपाही बनने के लिए लिखित परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि शारीरिक परीक्षा भी कड़ी और क्वालिफाइंग कर दी गई है यानी अब फिजिकल के लिए अंक नहीं दिए जाएंगे जो पिछली सरकार में भ्रष्टाचार की एक बहुत बड़ा जरिया थी। सरकार के इन निर्णयों से वह दिन दूर नहीं जब युवा अपनी क्षमता के अनुरूप के पदों पर तैनात हो सकेंगे। इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी और ‘वाइब्रेंट यूपी’ का सपना साकार हो सकेगा।