तीन तलाक़: सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मोदी-शाह ने सराहा
नई दिल्ली: ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा ट्रिपल तलाक पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला एतिहासिक है। यह मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार देकर और सशक्त बनाएगा। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसे नए युग की शुरुआत बताया। शाह ने कहा कि तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण एवं समानता के एक नए युग की शुरुआत है और भाजपा मुस्लिम महिलाओं को मिले उनके अधिकारों और सम्मान को संकल्पवान ‘‘न्यू इंडिया’’ की ओर बढ़ते कदम के रूप में देखती है।
अमित शाह ने अपने बयान में कहा, ‘‘ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आज तीन तलाक पर दिये गए ऐतिहासिक फैसले का मैं स्वागत करता हूं। यह फैसला किसी की जय या पराजय नहीं है। यह मुस्लिम महिलाओं के समानता के अधिकार और मूलभूत संवैधानिक अधिकारों की विजय है।’’ शाह ने कहा कि संसार के बहुत सारे मुस्लिम देशों में तीन तलाक का कानून अस्तित्व में नहीं है । सर्वोच्च अदालत ने तीन तलाक को गैर संवैधानिक घोषित करके देश की करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को समानता और आत्म सम्मान से जीने के साथ जीने का अधिकार दिया है।