ओला और गूगल के बीच साझेदारी
शहर के बाहर के कैब्स को गूगल मैप पर लाने की योजना
यातायात परिवहन के लिए भारत की सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप्प, ओला ने आज अपनी आउटस्टेशन कैटगरी के लिए गूगल के साथ विशेष सहयोग की घोषणा की है। अलग-अलग शहरों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को अब ओला आउटस्टेशन को ट्रैक करने में आसानी होगी। ओलो आउटस्टेशन अंतर-शहरी यात्रा के लिए एक फुर्तीला मोबिलिटी समाधान है जो मोबाइल के सहारे गूगल मैप्स पर ग्राहकों को ओला एप्प से जोड़कर बुकिंग पूरी करने की सुविधा प्रदान करता है। ओला एप्प और गूगल मैप्स के एकीकरण का उद्देश्य लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक भरोसेमंद और सुविधाजनक यातायात साधन उपलब्ध कराना है। भारत में अपनी तरह की इस अद्वितीय साझेदारी के फलस्वरूप देश में 23 शहरों से लगभग 215 एक-तरफा मार्गों के लिए बुकिंग करना आसान हो जाएगा। अगले कुछ सप्ताहों में यह एकीकृत सुविधा कुल 500 मार्गों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
इस साझेदारी के विषय में ओला के वाइस प्रेसिडेंट आॅफ आॅपरेशंस, विजय घड़गे ने कहा कि, ”गूगल और ओला के बीच रणनीतिक लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अनेक बार साझेदारी हो चुकी है। इससे ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं भारी संख्या में उपयोगकर्ताओं की जरूरत पूरी करने में आसानी हुई है। इस बार हम लंबी दूरी के यात्रियों के लिए एक बेहद खास अनुभव लेकर आ रहे हैं। इसके माध्यम से वे गूगल मैप्स पर ही हमारे आउटस्टेशन कैटगरी को ऐक्सेस किया जा सकता है। चाहे आप पहली बार ओला कैब में सफर कर रहे हों या बार-बार व्यावसायिक यात्रा करते रहे हों, हमें पक्का भरोसा है कि इस एकीकरण से दोनों तरह के यात्रियों को काफी फायदा होगा। ओला आउटस्टेशन को लाँच होने के बाद से काफी लोकप्रियता मिली है और अब इस सतझौते की बदौलत शहर केभीतर आवागमन के रूप में यह कैटगरी और भी अधिक भरोसेमंद और सुविधाजनक हो गई है।“ विजय ने आगे यह भी कहा कि, ”ओला काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और ऐसी स्थिति में हम गूगल के साथ और अधिक मोर्चों पर सहयोग एवं सहक्रिया जारी रखेंगे ताकि हमारे ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा उपलब्ध हो सके।“