अपराध रोकने में प्रशासन, पुलिस व नागरिकों की सहभागिता जरूरी
लखनऊ जनविकास महासभा की महाबैठक आयोजित
लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार एवं आसपास क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराधों को लेकर यहां हुयी महाबैठक में जुटे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की जवाबदेही तय करने और अपराधों में कमी लाने के लिये क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों के साथ तालमेल करने पर जोर दिया। वहीं इस मौके पर मौजूद लखनऊ विकास प्राधिकरण के श्री प्रताप शंकर मिश्रा ने आश्वासन दिया कि जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-छह में चल रही शराब की दुकानों को इस माह के अन्त तक सील कर दी जायेगी और आवासीय भूखण्डों पर व्यावसायिक गतिविधियां रोकी जाये और साथ ही पुलिस विभाग के सहयोग से झुग्गी झोपड़ियों का वेरीफिकेशन भी कराया जायेगा।
लखनऊ जनविकास महासभा के तत्वाधान में यहां गोल चौराहा, जानकीपुरम विस्तार में महाबैठक में प्रदेश के कानून एवं विधायी मंत्री बृजेश पाठक की पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक, हरेन्द्र सिंह-पुलिस अधीक्षक ट्रान्सगोमती, वरिष्ठ अधिवक्ता व अवध बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शरद तिवारी भी मुख्य रूप से मौजूद थे।