मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया: जेठमलानी
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी मोदी सरकार के कामकाज से काफी नाखुश हैं. कोर्टिंग पॉलिटिक्स किताब के रिलीज पर नेटवर्क 18 के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में राम जेठमलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी वादे किए उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है. इसके अलावा राम जेठमलानी ने ये भी कहा कि आज की तारीख में वो देश में सबसे ज्यादा नाखुश शख्स हैं.
न्यायपालिका में भ्रष्टाचार का मुद्दा एक बार फिर बहस के केंद्र में है. वरिष्ठ वकील और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने कोर्टिंग पॉलिटिक्स किताब की रिलीज पर दो टूक कहा है कि निचले से लेकर कुछ हद तक सुप्रीम कोर्ट में भी भ्रष्टाचार है और इसे खत्म करने के लिए कोई उपाय किया जाना चाहिए. उन्होंने अब तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर भी सवाल उठाए.
इधर जजों के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल आमने-सामने आ गए. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जजों पर करप्शन का कोई मामला सामने आता है तो कार्रवाई होती है लेकिन उनकी इस बात से कपिल सिब्बल सहमत नहीं नजर आए.