ताइवान में बिजली जाने पर मंत्री ने दिया इस्तीफा
ताइपे : ताइवान में बिजली जाने पर आर्थिक मामलों के मंत्री ली चिह-कुंग ने इस्तीफा दे दिया है. लोकल मीडिया के मुताबिक, 15 अगस्त को पावर प्लांट में जेनरेटर खराब हो जाने के बाद इस आइलैंड के लाखों घरों की बिजली गई थी. यह घटना ऐसे समय हुई, जब ताइवान में भयंकर गर्मी पड़ रही है.
बता दें कि मंगलवार शाम बिजली चली जाने पर यातायात जाम हो गया. शॉपिंग मॉल्स में चहल-पहल थम गई और दफ्तर अंधेरे में डूब गए. ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा, 'संचालन संबंधी एक तकनीकी खामी' के कारण ताइवान के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस विद्युत संयंत्र ने काम करना बंद कर दिया.
एजेंसी ने कहा कि राजधानी ताइपे और ताइचुंग, ताइनान और तीन काउंटी में 66.8 लाख परिवार प्रभावित हुए. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बिजली की बैकअप आपूर्ति ने सुनिश्चित किया कि सैन्य अभियानों में कोई रुकावट न आए.