नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता माविया अली का कहना है कि हम पहले मुसलमान है और बाद में भारतीय। इस प्रकार का बयान देने के बाद माविया ने आग में घी डालने का काम किया है। यह बयान सपा नेता ने ऐसे समय पर दिया है जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक सर्कुलर जारी कर यह कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस सभी मदरसों में मनाया जाए और साथ ही इसकी एक वीडियो भी बनाई जाए। देवबंद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधियक ब्रिजेश सिंह से हारने वाले माविया अली ने कहा कि सूबे की सरकार का स्वतंत्रता दिवस मदरसों में मनाने की बात से साफ झलकता है कि यह कदम एंटी-इस्लामिक है।

माविया ने कहा हम सरकार के इस फैसले को मानने के लिए कतई भी तैयार नहीं है। मैं एक बार फिर से यह बात कहना चाहूंगा कि हम पहले मुसलमान हैं और बाद में भारतीय। अगर कोई भी स्थिती इस्लाम के साथ हमारे बीच दरार पैदा करती है तो हम संविधान के द्वारा उसके साथ नहीं खड़े होंगे। हम केवल इस्लाम के लिए खड़े रहेंगे।