श्री झुन्झुनू वाली दादी जी का चतुर्दश (14वां) झूला उत्सव समारोह

लखनऊ: मंगल कलश उठाने वाली, आज खुला है भाग्य तेरा….., दादी-दादी बोल के तो देख, काम तेरो पट जायेगो….., धरती पर मैया तेरे मंदिर अनेक हैं, लेकिन झुनझुन का मंदिर लाखों में एक है…..। ऐसे कई गीत-भजनों के साथ सोमवार को महिलाओं ने नंगे पांव कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा में कानपुर से आये गायक राम पाण्डेय ने अपने गीतों से माहौल भक्तिमय बनाए रखा।

श्री झुन्झुनू वाली दादी जी समिति की ओर से सोमवार को दो दिवसीय 14वां झूला उत्सव समारोह धूमधाम से शुरू हुआ। गुलाबी साड़ियों में महिलाओं ने कलश में सुपारी, लौंग, इलायची, नारियल, कमलगट्टा सिर पर रखकर यात्रा की। कलश उठाने वालों में संयोजिका जमुना तुलस्यान, द्रौपदी तुलस्यान, उमा अग्रवाल, अंजू गुप्ता, माया अग्रवाल ,पूनम अग्रवाल, रुचि तुलस्यान, प्रतिमा अग्रवाल, खुशबू तुलस्यान, ज्योति आदि महिलाएं शामिल रहीं। महिलाओं ने कलश यात्रा के जरिए क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया का संदेश दिया। कार्यक्रम के सम्बन्ध में समिति के सुनील अग्रवाल,आशुतोष एवं बजरंग अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय इस उत्सव में सैकड़ों श्रृद्धालुओं में झुन्झुनू वाली दादी जी की पूजा-अर्चना की। समिति के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि कलश यात्रा में 201 महिलाओं ने शिरकत की। महिलाओं ने घर से लेकर मोहल्ले में सफाई दुरूस्त रखने का संकल्प लिया।