गोरखपुर ट्रेजेडी: सीएम योगी बोले, दोषियों को नहीं छोड़ेगी सरकार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 60 बच्चों की मौत के बाद के बाद शनिवार 12 अगस्त को मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने इस घटना में मरे बच्चों के परिवारवालों से संवेदना जताई है। सीएम योगी ने कहा कि वे सीएम बनने के बाद दो बार इस अस्पताल का दौरा किये हैं और इंस्फेलाइटिस को रोकने से जुड़े उपायों पर चर्चा की। सीएम ने कहा कि गोरखपुर की घटना से पीएम नरेन्द्र मोदी काफी दुखी और चिंतित हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। योगी ने कहा कि पीएम ने केन्द्र के दो मंत्रियों को गोरखपुर भेजा है, और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल गोरखपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की कि तथ्यों को सही तरीके से पेश करें।
सीएम योगी ने कहा कि अगर ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हुई है तो ये जघन्य कृत्य है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ऑक्सीजन सप्लायर की भूमिका की जांच हो रही है। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच हो रही है और दोषियों को उनकी सरकार कतई नहीं छोड़ेगी। सीएम योगी ने कहा कि मौत के आंकड़े अलग अलग दिनों के हैं, और इस मामले में भ्रम की स्थिति है।