एस्सेल को पीयरलेस का अधिग्रहण करने का रास्ता हुआ साफ
मुंबई, एस्सेल फाइनेंस वेल्थजोन प्राइवेट लिमिटेड को सेबी यानी स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने पीयरलेस के अधिगृहण के लिए हरी झंडी दिखा दी है। एस्सेल फाइनेंस को पीयरलेस जनरल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड, पीयरलेस फंड मैनेजमेंट को लिमेटड और पीयरलेस ट्रस्ट मैनेजमेंट और दूसरी कंपनियों के अधिगृहण के लिए सेबी ने मंजूरी दे दी है।
आपके बता दें कि एस्सेल फाइनेंस मैनेजमेंट ही एस्सेल ग्रुप को प्रमोट करता है। 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ एस्सेल एंटरटेमेंट, मीडिया, पैकेजिंग, बुनियादी संरचना, शिक्षा, कीमती धातुओं और तकनीकी क्षेत्रमें काम कर रही है। एस्सेल फाइनेंस हमेशा अपने उपभोक्ताओं के लिए सर्वोत्तम सेवा देने का प्रयास किया है। कंपनी के निदेशक अमिताभ चतुर्वेदी का कहन है कि सेबी और नियामक से शीघ्र स्वीकृति मिलने पर हमें खुशी है। यह अधिगृहण एस्सेल फाइनेंस को मजबूत करेगा।