अशोक लेलैण्ड ने पेश किया इनोवेटिव डिजिटल समाधानों का संयोजन ‘डिजिटल मार्केट प्लेस’
हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कम्पनी अशोक लेलैण्ड ने आज उद्योग जगत में पहली बार चार इनोवेटिव डिजिटल समाधानों का संयोजन- डिजिटल मार्केट प्लेस पेश किया है। ये समाधान ब्राण्ड के दर्शन ‘आपकी जीत, हमारी जीत’ को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए हैं जिनमें देश के वाणिज्यिक वाहन कारोबार में बदलाव लाने की अपार क्षमता है। तेज़ी से विकसित होते स्मार्टफोन के इस दौर में इन डिजिटल समाधानों का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। ये सभी स्मार्टफोन्स के लिए कम्पेटिबल हैं और रोज़मर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी अन्य ऐप की तरह काम में लिए जा सकते हैं। चार डिजिटल समाधान उपभोक्ताओं को अपने कारोबार का प्रबन्धन करने में मदद करेंगे, उनके लिए किसी भी स्थान से अपने कारोबार में लाॅग आॅन करना आसान हो जाएगा और किसी भी समय वे अपने कारोबार की गतिविधियों का प्रबन्धन कर सकेंगे।
इस मौके पर अशोक लेलैण्ड के प्रबन्ध निदेशक श्री विनोद के दासरी ने कहा, ‘‘अशोक लेलैण्ड हमेशा से इनोवेशन और तकनीक में सबसे आगे रहा है। ‘आपकी जीत, हमारी जीत’ की अवधारणा के साथ हम हमेशा से उद्योग जगत में सबसे पहले इनोवेशन्स लाते रहें हैं और इसी के चलते उपभोक्ताओं का भरोसा और सम्मान जीतने में कामयाब रहे हैं। उपभोक्ताओं के तेज़ी से बढ़ते नेटवर्क को सहयोग प्रदान करने के लिए हमने डिजिटल मार्केटप्लेस में निवेश किया है। हमारे ये डिजिटल समाधान हमारी विकास योजनाओं का अभिन्न हिस्सा हैं और इसमें हमारी वाणिज्यिक वाहन प्रणाली को सकारात्मक बदलाव लाने की अपार क्षमता है। हम पिछले पांच सालों से संचालन प्रक्रियाओं की दक्षता में सुधार लाने के लिए डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर रहें हैं। आज हम उपभोक्ताओं की कुशलता और फायदा बढ़ाने के लिए डिजिटल माध्यमों का विस्तार करने जा रहें हैं। जिनके द्वारा वे ‘किसी भी समय, किसी भी स्थान’ से अपने वाहनों पर नियन्त्रण रख सकेंगे। हमारी यह पहल हमारे विकास को प्रोत्साहित करेगी और हमें आफ्टर मार्केट कारोबार से एक-तिहाई कमाई के लक्ष्य के करीब ले जाएगी। एक अनुमान के अनुसार इस पहल से अगले तीन सालों में 1000 करोड़ रु की कमाई होगी।’’