मुंबई: साइबर अटैक, साइबर क्राइम जैसे शब्द आपने खूब सुना होगा और भारत इसका शिकार भी आए दिन होता रहता है। इससे बचने के लिए साइबर सुरक्षा की जरूरत पड़ती है। इस साइबर सुरक्षा से बचने के लिए जेटकिंग ने ईसी काउंसिल के साथ मिलकर ‘‘एथिकल हैकर कोर्स’’ की शुरुआत की है। इस कोर्स में साइबर सुरक्षा से जुड़ी तमाम तकनीकी जानकारियों का समावेश किया गया है। यह कोर्स आईटी प्रोफेशनल बनाता है जिसमें साइबर से जुड़ी सुरक्षा प्रणाली, हैकर्स के विचारों को समझना, मौजूदा सुरक्षा उपकरण और कानूनी जानकारी देने में सक्षम बनाता है। साथ ही यह भी समझने में मदद करेगा कि हैकर किस कंपनी के नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर सकता है। जेटकिंग के वाइस प्रेसीडेंट अविनाश भरवानी का कहना है कि इन दिनों बढ़ता साइबर अपराध आईटी सेक्टर के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और हम एथिकल हैकर्स की सेना बनाना चाहते हैं। ईसी काउंसिल के साथ मिलकर हमें अपने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम तकनीकी का लाभ मिलने में मदद करेगा।