जस्टिस दीपक मिश्रा बनेगे देश के अगले CJI
नई दिल्ली: जस्टिस दीपक मिश्रा देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. वे वर्तमान चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की जगह लेंगे. जस्टिस खेहर 27 अगस्त को रिटायर होने जा रहे हैं. खेहर जनवरी में चीफ जस्टिस बने थे.
दीपक मिश्रा अभी सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज हैं. वे देश के 45वें चीफ जस्टिस होंगे. जस्टिस मिश्रा पटना और दिल्ली उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रह चुके हैं.
उन्होंने 1977 में ओडिशा हाईकोर्ट से वकील के रूप में प्रेक्टिस शुरू की. 1996 में उन्हें ओडिशा हाईकोर्ट में एडिशनल जज नियुक्त किया गया. बाद में उनका तबादला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कर दिया गया जहां उन्हें स्थायी नियुक्ति मिल गई. 2009 में वे पटना हाईकोर्ट और 2010 में दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनें.
जस्टिस मिश्रा ओडिशा से चीफ जस्टिस बनने वाले तीसरे शख्स होंगे. उनसे पहले जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और जीबी पटनायक भी इस पद पर रहे थे. जस्टिस मिश्रा दो अक्टूबर 2018 को रिटायर होंगे.