मेरा साथ छोड़ने वाले किसी के नहीं होंगे : अखिलेश यादव
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को रक्षाबंधन पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. साथ ही पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बुरे वक्त में मेरे साथ कौन है? उसका भी ये इम्तिहान है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं, उन पर कोई दबाव होगा. पर साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले ये बहाना न करें कि समाजवादी पार्टी में उनका दम घुट रहा था. ऐसे लोग पार्टी छोड़ने का कोई मज़बूत बहाना ढूढ़ें.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी से दूर रहने वाला हर कोई भू माफिया है. लेकिन जब वह बीजेपी में आ जाए तो सब पाक-साफ हो जाते हैं. अखिलेश ने कहा कि बुरे वक़्त में मेरे साथ कौन है उसका भी ये इम्तिहान है. मेरा साथ छोड़ने वाले किसी के नहीं होंगे. साथ ही अखिलेश ने कहा कि 2022 में सपा की ही सरकार बनेगी.
दरअसल बीजेपी के नेता लगातार विपक्षियों को तोड़ने में जुटे हैं. अभी तक समाजवादी पार्टी से एमएलसी बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, डॉ. सरोजनी अग्रवाल और बसपा से ठाकुर जयवीर सिंह इस्तीफा देकर भगवा रंग में रंग चुके हैं और अभी 3 एमएलसी भाजपाई बनने के कतार में लगे हैं.