रवींद्र जडेजा पर एक टेस्ट का निलंबन
कोलोंबो: भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनकी मैच फीस की 50 प्रतिशत राशि भी काटी गई है. कोलंबो में दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद यह कार्रवाई हुई.
जडेजा को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन किसी तीसरे व्यक्ति की ओर खतरनाक तरीके से गेंद फेंकने का दोषी पाया गया. उन्होंने श्रीलंकाई पारी के 58वें ओवर के दौरान अपनी गेंदबाजी पर गेंद को रोका और उसे बल्लेबाज की ओर तेजी से फेंक दिया जबकि बल्लेबाज ने क्रीज नहीं छोड़ा था.
मैदानी अंपायर ने इस कृत्य को खतरनाक माना क्योंकि गेंद दिमुथ करुणारत्ने के काफी पास से निकली थी. जडेजा ने बाद में अपनी गलती मान ली.
इसके चलते उनके डी मेरिट पॉइंट की संख्या छह हो गई और उन्हें अगले टेस्ट के लिए सस्पेंड कर दिया गया. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच के दौरान भी जडेजा की 50 फीसदी मैच फीस काटी गई थी और तीन डीमेरिट पॉइंट दिए गए थे.
बता दें कि रवींद्र जडेजा को कोलंबो टेस्ट में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने इस टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ ही कुछ सात विकेट लिए थे.