पत्थर फेंकना भाजपा-संघ की राजनीति का तरीका: राहुल
नई दिल्ली: गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर शुक्रवार को हमला हुआ है. बनासकांठा जाते समय कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके. इससे उनकी गाड़ी के शीशे फूट गए. कांग्रेस उपाध्यक्ष को काले झंडे भी दिखाए गए हैं.
इसके बाद राहुल ने शनिवार को कहा, कल की घटना में इतना बड़ा पत्थर बीजेपी के वर्कर ने मेरी ओर मारा. मेरे पीएसओ को चोट लगी. ये मोदी, बीजेपी और आरएसएस की राजनीति का तरीका है. क्या कह सकते हैं? जो इस तरह का काम करता है, वो कैसे इसकी आलोचना कर सकता है.
कांग्रेस ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस घटना पर कहा कि कुछ देर पहले राहुल गांधी पर बीजेपी के गुंडों ने सीमेंट की ईंटों से हमला किया. एसपीजी के लोगों को चोट पहुंची है.
बनासकांठा के एसपी ने नीरज बदगुजर ने कहा, हमने पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी को हैलीपैड से ही बुलेट प्रूफ गाड़ी ऑफर किया गया था. लेकिन वह कांग्रेस कार्यकर्ता की गाड़ी से आगे बढ़ गए.