लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। स्वच्छता व्यक्तिगत नहीं बल्कि समाज के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनाना, उसे प्रोत्साहित करना और साफ-सफाई में सहयोग करना प्रत्येक नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को जनान्दोलन बनाकर सफल बनाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। सभी की सहभागिता से हम स्वच्छ भारत मिशन को उत्तर प्रदेश में सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्रों ने हमेशा से स्वच्छता को विशेष महत्व दिया है।

मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां द मिलेनियम स्कूल में आयोजित ‘यू0पी0 में स्वच्छता का शंखनाद’ कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। इसके लिए आवश्यक है कि जनसहभागिता प्राप्त करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन का स्वरूप प्रदान किया जाए। यह तभी सम्भव है जब समाज का प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक अपनी क्षमता के अनुरूप इस कार्य में सहयोग प्रदान करे।

मुख्यमंत्री ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम वर्ष में 100 घण्टे तथा सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि शपथ लेने के बाद स्वच्छता की शपथ 100 और लोगों को भी दिलाएं, इससे स्वच्छता अभियान के मिशन को तेजी से पूरा किया जा सकेगा। इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार ने शौचालय के महत्व को बताते हुए ‘टाॅयलेट का जुगाड़’ गीत भी प्रस्तुत किया, जिसके बोल ‘भय्या धाड़, धाड़, धाड़ कर ले अब तो टाॅयलेट का जुगाड़’ हैं।