लखनऊ: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार यूपी में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर होंगे। वहीं स्वच्छता अभियान को प्रेरित करने वाली उनकी फिल्म ‘टायलेट एक प्रेम कथा’ प्रदेश में टैक्स फ्री भी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने यह घोषणा की। वह शुक्रवार को लखनऊ के मिलेनियम स्कूल में ‘हिन्दुस्तान के यूपी में स्वच्छता का शंखनाद मिशन’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी मौजूद थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा फिल्मों का उद्देश्य या सरकार की नीतियां लोगों और समाज को ध्यान में रख कर बनाई जानी चाहिए। फिल्में और नीतियां किसी व्यक्ति, परिवार या वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज के लिए बनें। यही लोकतंत्र की सार्थकता है। फिल्में ऐसी हों कि समाज की संवेदनाओं को नया टच-नई दिशा दे सकें। उनका मकसद केवल मनोरंजन न हो। पहले ऐसी बहुत सी फिल्में बनीं जिन्होंने सामाजिक प्रेरणा में अहम भूमिका अदा की। अक्षय कुमार की फिल्म और उनके प्रयास की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहले अभिनेता हैं जिन्होंने समाज की इस समस्या को फिल्म के माध्यम से उठाया है। नई दिशा देने का प्रयास किया। इससे समाज की सोच में बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि लोगों के पास पैसा है लेकिन टायलेट उपयोग को लेकर मानसिकता नहीं है। गांवों में लोग सरकारी मदद से बने टायलेट में गोबर के कंडे और लकड़ी रख देते हैं।