सुल्तानपुर: छात्रों ने फूंका पेट्रोलियम मंत्री का पुतला
गैस सब्सिडी खत्म करने का जताया विरोध, केन्द्र सरकार को बताया जन विरोधी
सुलतानपुर। एसएफआई ने गैस सब्सिडी खत्म करने के निर्णय को तानाशाही करार देते हुए पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताया। अच्छे दिन पर तंज कसते हुए सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया।
बुधवार को छात्र संगठन स्टूडेन्ट्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया व भारत की जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त बैनर तले विरोध जुलूस निकाला। केन्द्र सरकार द्वारा जून महीने से चार रूपये प्रति महीने गैस के दामों में वृद्धि, व 2018 से गैस पर सब्सिडी पूरी तरह खत्म करने की कडी आलोचना की। जिला सचिव शशांक पाण्डेय ने कहा कि सरकार जनता की जेब पर डाका डाल रही है। जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने सभी वर्गो के लिए सब्सिडी जारी रखने की वकालत की। इस मौके पर एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, सचिव अंकित दूबे, जुल्फिकार अहमद, अजय वर्मा, विनोद पाण्डेय, सिराज, विमल श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, सौरभ मिश्र, कृष्ण कुमार, मो. सैफ, शनि शंकर, ज्ञानचन्द्र, वीरेन्द्र, कादिर, शरद पाण्डेय, सुशील, ध्रुव पाण्डेय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।