शरद यादव ने बगावती तेवर जारी
मुझे किसी से भय नहीं है, मैं साढ़े चार साल जेल में रहा
पटना: जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किल बढ़ाते दिख रहे हैं. जेडीयू-आरजेडी गठबंधन टूटने पर नाराजगी जता चुके यादव ने फिर तल्ख बयान दिया है.
लालू प्रसाद यादव के साथ आने के बयान पर उन्होंने कहा कि ‘मैं किसी के न्योते पर नहीं चलता. मेरी अपनी राह है उसी पर चलता हूं.’ शरद यादव ने बगावती तेवर में कहा कि ‘मुझे किसी से भय नहीं है. मैं साढ़े चार साल जेल में रहा’.
‘बिहार में जनादेश बीजेपी के खिलाफ था. अब नीतीश ने क्या कहा मैं किसी और के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा’. इससे पहले यादव ने कहा था कि ‘जो सारी स्थिति है हमारे लिए अप्रिय है’.
नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के फैसले पर शरद यादव के नाराज होने की खबरें कई दिन से आ रही हैं. यादव नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं गए थे. केंद्रीय मंत्रिमंडल में अहम पद देने के ऑफर पर भी वह चुप हैं. शरद यादव जेडीयू से राज्यसभा सांसद हैं. तीन बार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं.