शिवपाल ने भाजपा से कोई संपर्क नहीं किया: अमित शाह
लखनऊ : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के पार्टी में शामिल होने की सभी अटकलों पर आज पूर्णविराम लगा दिया. शाह ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि शिवपाल यादव के पार्टी में आने पर कोई विचार नहीं चल रहा है. अमित शाह ने कहा कि न तो शिवपाल यादव ने पार्टी से संपर्क किया है न ही पार्टी ने उनसे किसी प्रकार से संपर्क किया है. बता दें कि शिवपाल यादव राज्य में हुए विधानसभा चुनाव से पहले ही भतीजे और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक चुके थे. याद दिला दें कि चुनाव पूर्व ही मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव एक खेमे का नेतृत्व कर रहे थे और अखिलेस यादव और अन्य एक खेमे का. बाद में अखिलेश यादव ने पार्टी अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया और चुनाव आयोग में भी पार्टी चुनाव चिह्न की लड़ाई भी जीती. राज्य में हुए चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ गई थी.