मोदी से मुकाबले की क़ूवत किसी में नहीं : नितीश
नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आरजेडी के आरोपों और महागठबंधन से अलग होकर दोबारा भाजपा के साथ जाने पर लगाए गए सभी आरोपों पर जवाब दिया है। नीतीश ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की स्थिति असहज है और उन्होंने भाजपा के साथ जाने का जो निर्णय लिया गया वह बिहार के हित में लिया गया फैसला है।
नीतीश कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी और बेनामी संपत्ति के खिलाफ जो कानून बनाया है वो हिट करने वाला है। इतना ही नहीं हमने जीएसटी को लागू किया जाने का समर्थन किया। इससे ट्रेड और टैक्स में पार्दाशिता आएगी। नीतीश ने राहुल के साथ मुलाकात पर कहा कि उन्होंने कुछ साफ-साफ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि वन टू वन की सारी बातें सबसे नहीं कही जा सकती। जो मेरे खिलाफ है उनके प्रति आदर का भाव है। मैं गांधी के विचारों पर चलता हूं।