मुझे खुशी है कि मुझे भ्रष्टाचार के आरोपों में अयोग्य नहीं किया गया: नवाज शरीफ
इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं भ्रष्टाचार के आरोपों में अयोग्य नहीं किया गया है।
पंजाब हाउस में जारी पार्टी के संसदीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी और गर्व है कि भ्रष्टाचार के आरोपों पर अयोग्य नहीं गया है
नवाज़ शरीफ ने कहा कि वह कंपनी मेरे बेटे की थी और मुझे मानद पद दिया गया था और इसके तहत मेरा वेतन 10 हजार दिरहम रखा गया था जो लगभग डेढ़ या पौने दो लाख रुपये बनता है, वह वेतन कभी मैंने प्राप्त नहीं किया , उनका कहना था कि वेतन क्यों नहीं लिया ? वेतन लो तब परेशानी न करो तब भी मुसीबत| पूर्व प्रधानमंत्री का कहना था कि मुझे गर्व है कि मेरा डिसक्वालिफ़िकेशन भ्रष्टाचार की वजह से नहीं हुआ , लोगों को पता चल रहा है कि डिसक्वालिफ़िकेशन क्यों हुआ ?