शिक्षामित्र मामले से योगी सरकार ने पल्ला झाड़ा
लखनऊ: शिक्षामित्रों के समायोजन रद होने का मुद्दा जब उत्तर प्रदेश विधान परिषद में गूंजा तो सरकार ने पहले मामले में रास्ता तलाशने का आश्वासन दिया था लेकिन आज इस मुद्दे से पल्ला झाड़ लिया। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों के मुद्दे से राज्य सरकार का कोई लेना देना नही है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सरकार की गलतियों के चलते समायोजन रद करने का फैसला दिया है। सरकार ने उसमें कुछ नहीं किया। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश के सभी शिक्षा मित्रों से सड़कों पर प्रदर्शन नहीं करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने विधान परिषद में कहा था कि शिक्षामित्रों के मामले में सरकार ऐसा रास्ता तलाश रही है जिससे कि उनका हित संरक्षित रहे और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन भी हो। आज विधान भवन में अपने संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा मित्रों से सड़कों पर प्रदर्शन नहीं करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील है। हम इस समस्या के निष्कर्ष पर लगेंगे। सीएम ने कहा कि शिक्षा मित्रों के सहयोजन में ही फाल्ट था। इसी कारण हाई कोर्ट और सुप्रीमो कोर्ट ने इस समायोजन को निरस्त किया है।