नवाज शरीफ अयोग्य ही नहीं बल्कि आजीवन अयोग्य करार दिए गए हैं: अटॉर्नी जनरल
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को केवल अयोग्य ही घोषित नहीं किया गया बल्कि आजीवन अयोग्य करार दे दिया गया है और उनकी अक्षमता के कारण उनका अक़ामा बना है।
निजी टीवी जियो न्यूज से बातचीत करते हुए अटॉर्नी जनरल अश्तर अवसाफ ने बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आजीवन अयोग्य करार दे दिया गया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पाकिस्तान को नवाज़ शरीफ की अयोग्य की अधिसूचना फ़ौरन जारी करने का आदेश दिया है | अटार्नी जनरल कहना था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का अक़ामा उनकी अयोग्यता का कारण बना है। उन्होंने कहा कि 2 जज तो प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को 20 अप्रैल के फैसले में ही अयोग्य करार दे चुके थे लेकिन पनामा पीपर लीक मामले में तीनों जजों ने भी प्रधानमंत्री शरीफ को अयोग्य करार दिया है जिन्होंने अपने निर्णय में अलग अलग कारणों को बयान किया है ।