नए सहयोगी के साथ नितीश छठी बार बने बिहार के सीएम
पटना: नीतीश कुमार ने गुरुवार को छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ बीजेपी के सुशील कुमार मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. सुशील मोदी दूसरी बार डिप्टी सीएम बने हैं. अब नीतीश कुमार के पास विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 29 जुलाई तक का वक्त है. वहीं विपक्ष ने तेजस्वी यादव को अपना नेता चुना है, शपथ ग्रहण में विपक्ष के कोई नेता शामिल नहीं हुए.
इससे पहले देर रात नीतीश ने बीजेपी विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं तेजस्वी यादव ने भी 100 विधायकों के साथ रात में राजभवन तक मार्च किया. राज्यपाल ने उन्हें सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया, लेकिन बाद में नीतीश कुमार को सुबह 10 बजे ही शपथ के लिए बुलाकर नीतीश का रास्ता साफ कर दिया, जिससे खफा तेजस्वी ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है.