भाजपा ने बिना शर्त समर्थन का किया एलान

नई दिल्ली: नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफ़ा देते ही बीजेपी ने मौका लपकने में जरा भी देर नहीं की. पहले उन्‍हें प्रधानमंत्री ने बधाई दी और फिर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्‍हें समर्थन देने की घोषणा कर दी.

नीतीश के इस्‍तीफा देते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट किया कि ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई. सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं’

पीएम ने दूसरा ट्विट भी किया. इसमें लिखा कि ‘देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की मांग है.’

बीजेपी में नीतीश कुमार के इस्‍तीफे का इतना उत्‍साह देखा गया कि यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम के इस ट्विट को री-ट्विट करते देर नहीं की.

देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना,आज देश और समय की माँग है

रविशंकर प्रसाद ने इस घटनाक्रम के तुरंत बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को समर्थन देने के लिए तैयार है.