मस्जिदे अक्सा तमाम मुसलमानों की आंख का तारा है: तुर्क राष्ट्रपति
अंकारा: तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अरदगान ने कहा है कि मस्जिदे अक्सा सभी मुसलमानों की आंख का तारा है इसलिए इसराइल कानून का पालन करे , अपने पवित्र स्थानों की बेहुरमती पर हम चुप नहीं रह सकते।
तुर्क राष्ट्रपति ने मस्जिदे अक्सा के बारे में इजरायली प्रशासन द्वारा लगाया प्रतिबंध अस्वीकार्य होने का जिक्र करते हुए कहा कि मुसलमानों के इबादत के हक़ को नकारने वाले और मस्जिदे अक्सा की पवित्रता की खिलाफवर्जी करने वाले ये कदम तनाव और भी बढ़ा रहे हैं। मस्जिद में इबादत करने के लिए आने वाले मुसलमानों और आतंकवादियों के बीच कोई अंतर नहीं करना एक बड़ी कम अक़्ली है | उन्होंने कहा कि इसराइल इस तरह के ग़ैर क़ानूनी रवैयों से न केवल खुद को बल्कि पूरे क्षेत्र को नुकसान पहुंचा रहा है। मस्जिदे अक्सा सभी मुसलमानों की आंख तारा है, हम अपने मुक़द्देसात की बेहुरमती पर शांत और खामोश नहीं रह सकते।