मुद्रा लोन के माध्यम से बिना सिक्यूरिटी के लोन पाना अब आसान:नव कुमार पाण्डेय
रुद्रपुर| स्वरोजगार के लिए वित्तीय संस्थाएं ऋण देने के लिए अपने दरवाजे खोल दिए है | मुद्रा लोन के माध्यम से बिना सिक्यूरिटी के लोन पाना आब आसान हो गया है | स्वरोजगार आवश्यक प्रशिक्षण ले कर ही शुरू करें | बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान का उद्देश्य स्वरोजगार उद्यम शुरू करने हेतु बेरोजगार युवकों को प्रवीणता प्रदान करना है |
उक्त बातें दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र द्वारा आयोजित स्वरोजगार के अवसर और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्याशाला में बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान के काउंसलर नव कुमार पाण्डेय ने कही | उन्होंने आगे कहा की कौशल विकास का ऐसा मॉडल विकसित किया जाए जिससे प्रशिक्षित युवा को रोज़गार के लिए भटकना न पड़े।
बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान के कोर्स कोआर्डिनेटर संदीप तिवारी ने विभिन्न कोर्सों के बारे में बताया जिसको करने के बाद बैंक आसानी से स्वरोजगार के लिए सबसडाईज लोन प्रदान करतें है।
दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के निदेशक डॉ योगेश कुमार शर्मा ने आभार ज्ञापन करते हुए जिम्मेदारियों के प्रति उनके दृष्टिकोण और स्वरोजगार के रवैया बदलने के लिए प्रेरित किया । विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने पूरे मनोयोग से अपनी प्रतिभा –क्षमता को रोजगार के सृजन में लगाने को कहा | सञ्चालन करते हुए डॉ हरनाम सिंह ने स्वरोजगार के फायदे गिनाकर नयी प्रविधियों के बारें में बताया | जिसमें आकांक्षा गुप्ता, अमित कुमार सिंह, मंजू पन्त, पिंकी यादव, रुद्रदेव सहित सभी ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया |