पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बारे में भारत कोई भ्रम न पाले: चीन
नई दिल्ली: डोकलाम पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच सोमवार को चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी. कहा, चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बारे में भारत कोई भ्रम न पाले. प्रवक्ता वु कियान ने कहा, पहाड़ को हिलाना आसान है लेकिन डोकलाम में पीएलए को डिगा पाना आसान नहीं है.
सेना के प्रवक्ता के अनुसार, 'अगर भारत की सेना पीछे नहीं हटी तो चीन डोकलाम में अपने सैनिकों की संख्या और बढ़ा देगा.' यही नहीं उसने भारत को धमकी देते हुए यह भी कहा, 'चीनी सेना का 90 साल का इतिहास है और वह क्षमता कई बार साबित कर चुका है.'
डोकलाम के बारे में कियान ने कहा, 'जून में चीनी सेना ने वहां सड़क निर्माण की जिम्मेदारी ली थी. डोकलाम चीन का क्षेत्र है और अपने क्षेत्र में सड़क बनाने में कोई हर्ज नहीं है.' भारत को अंतर्राष्ट्रीय कानून बताते हुए कहा, 'भारत का चीन के क्षेत्र में घुसना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है.'
चीन पहले भी कह जा चुका है कि भारत के साथ बातचीत तभी होगी जब भारत के सैनिक पीछे हटेंगे. एक बार फिर दोहराते हुए चीनी सैन्य प्रवक्ता ने कहा, 'हम भारत से आग्रह करते हैं कि वह अपने सैनिकों को वापस बुलाए, यह इस समस्या को निपटाने की जरूरी शर्त है.'