लाहौर में आत्मघाती बम हमला, 26 की मौत , दर्जनों घायल
लाहौर: पाकिस्तान के दूसरे बड़े शहर लाहौर में फ़िरोज़पुर रोड अरफ़ा करीम आईटी टॉवर के पास सोमवार दोपहर एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है, जिससे तीन पुलिसकर्मियों सहित छब्बीस लोग मारे गए और पचास से अधिक घायल हो गए हैं।
लाहौर के उपायुक्त ने बम विस्फोट में पच्चीस लोगों की मौत की पुष्टि की है| एसपी इमरान अवान ने संवाददाताओं को बताया कि क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी था और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस भारी संख्या में मौजूद थी इस दौरान वहाँ एक हमलावर बॉम्बर ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया है।
उनके अनुसार घायलों में छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। रेस्क्यू टीम ने 1122 टीमों ने घायलों को निकट स्थित अस्पतालों में ले जाया गया है। फोरेंसिक टीमों ने सबूत जुटाने शुरू कर दिए हीं| अधिकारीयों का कहना है कि जांच के बाद ही विस्फोट की प्रकृति का पता चल सकेगा।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, मुख्यमंत्री पंजाब मियां शाहबाज शरीफ ने लाहौर में बम विस्फोट की निंदा की है और इसमें बहुमूल्य मानव जीवन के नुकसान पर गहरा दुख और खेद व्यक्त किया है।